तमिलनाडु : वयोवृद्ध माकपा नेता एन शंकरैया ने मनाया अपना 100वां जन्मदिन

By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:43 IST2021-07-15T18:43:43+5:302021-07-15T18:43:43+5:30

Tamil Nadu: Veteran CPI(M) leader N Sankaraiah celebrates his 100th birthday | तमिलनाडु : वयोवृद्ध माकपा नेता एन शंकरैया ने मनाया अपना 100वां जन्मदिन

तमिलनाडु : वयोवृद्ध माकपा नेता एन शंकरैया ने मनाया अपना 100वां जन्मदिन

चेन्नई, 15 जुलाई मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वयोवृद्ध नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी एन शंकरैया ने बृहस्पतिवार को अपना 100वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर माकपा ने वर्ष भर चलने वाले कुछ समारोहों की भी घोषणा की।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और अन्य दलों के नेताओं ने दिग्गज कम्युनिस्ट नेता से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

स्टालिन ने उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के शीर्ष नेता टी आर बालू, ए राजा और दयानिधि मारन सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ यहां शंकरैया के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें शॉल से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर राष्ट्र के लिए बलिदान जैसा जीवन जीने के लिए शंकरैया की सराहना की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सार्वजनिक जीवन में उन्हें शंकरैया जैसे नेताओं का मार्गदर्शन मिलता रहे।

माकपा के शीर्ष नेता सीताराम येचुरी ने शंकरैया से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि वयोवृद्ध नेता हमेशा से उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।

येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कॉमरेड एन शंकरैया को उनके 100वें जन्मदिन पर बधाई। अपनी बुलंद आवाज के जरिए आजादी के आह्वान से कई पीढ़ियों को वह आज भी प्रेरित करते हैं जैसा कि वह पिछले आठ दशकों से अधिक समय से करते आ रहे हैं। ’’

15 जुलाई 1922 को जन्मे शंकरैया तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह 1995 से लेकर 2002 तक माकपा के राज्य सचिव के पद पर भी रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Veteran CPI(M) leader N Sankaraiah celebrates his 100th birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे