तमिलनाडु: अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत, तीन बीमार

By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:35 IST2021-05-30T22:35:54+5:302021-05-30T22:35:54+5:30

Tamil Nadu: Two dead, three sick after consuming illicit liquor | तमिलनाडु: अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत, तीन बीमार

तमिलनाडु: अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत, तीन बीमार

मयिलादुथुराई, 30 मई तमिलनाडु के मयिलादुथुराई के निकट सेंथनकुडी गांव में कथित तौर पर अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य बीमार हो गए।

पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पांच लोगों ने शनिवार को अवैध शराब पी ली थी। जब वे अपने-अपने घर पहुंचे, तो दो लोगों ने आंखों में तेज जलन की सूचना दी और जल्द ही उन्हें देखने में दिक्कत होने लगी।

उनमें से एक को मायिलादुथुराई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति ने अपने घर पर ही दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों ने आंखों से दिखाई नहीं देने की शिकायत की और उन्हें उसी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। एक अन्य व्यक्ति को भी बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने कहा कि जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने शराब पी थी अथवा कोई अन्य रासायनिक पदार्थ का सेवन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Two dead, three sick after consuming illicit liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे