तमिलनाडु में 10 अक्टूबर को 30,000 शिविरों के जरिये होगा सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:12 IST2021-10-05T20:12:16+5:302021-10-05T20:12:16+5:30

तमिलनाडु में 10 अक्टूबर को 30,000 शिविरों के जरिये होगा सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
चेन्नई, पांच अक्टूबर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 10 अक्टूबर को 30,000 शिविरों के जरिये सबसे बड़ा कोविड रोधी टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा।
सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग 12 सितंबर से हर रविवार को 20,000 इलाकों में मेगा टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहा है और 10 अक्टूबर की कवायद इसका पांचवां संस्करण होगा।
उन्होंने कहा कि मगर यह टीकाकरण शिविरों की संख्या की वजह से सबसे बड़ा अभियान होगा जिसके तहत राज्यभर में 30 हजार शिविर स्थापित किए जाएंगे।
मंत्री ने कहा, “ फिलहाल हमारे पास स्टॉक में टीकों की करीब 24 लाख खुराक हैं और केंद्र से नौ लाख और खुराकें मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद कुल 33 लाख खुराक हो जाएंगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि शनिवार शाम तक हमारे पास 25 लाख खुराक होंगी ताकि हम पांचवां में विशाल टीकाकरण शिविर आयोजित कर सकें।”
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की 64 प्रतिशत आबादी को टीके की पहली खुराक और 22 प्रतिशत जनसंख्या को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य समुदाय के सुरक्षा मानक के मुताबिक 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जाना चाहिए और ‘हम अक्टूबर अंत उस आंकड़ें तक पहुंच सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।