तमिलनाडु: शरणार्थी शिविर के बाहर रहने वाले शरणार्थियों को सहायता राशि देने की योजना की शुरुआत

By भाषा | Updated: June 19, 2021 18:24 IST2021-06-19T18:24:33+5:302021-06-19T18:24:33+5:30

Tamil Nadu: Scheme launched to provide assistance to refugees living outside refugee camp | तमिलनाडु: शरणार्थी शिविर के बाहर रहने वाले शरणार्थियों को सहायता राशि देने की योजना की शुरुआत

तमिलनाडु: शरणार्थी शिविर के बाहर रहने वाले शरणार्थियों को सहायता राशि देने की योजना की शुरुआत

चेन्नई, 19 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर शरणार्थी शिविरों के बाहर रहने वाले 13,553 श्री लंकाई तमिल शरणार्थी परिवारों में से प्रत्येक को चार हजार रुपये की सहायता राशि देने की योजना की शनिवार को शुरुआत की।

पहली बार शुरू की गई इस योजना से सरकारी शरणार्थी शिविरों में रहने वाले श्री लंकाई शरणार्थियों को लाभ मिलेगा और सरकारी खजाने पर 5.42 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि चेन्नई में रहने वाले अनिवासी तमिलों के कल्याण और पुनर्वास के आयुक्तालय द्वारा यह जानकारी दी गई कि शिविरों के बाहर रहने वाले लंकाई तमिल शरणार्थियों को कोई सरकारी सहायता नहीं दी जा रही है जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने आदेश जारी किया और 5.42 करोड़ रुपये आवंटित किए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने योजना की शुरुआत की और आज पांच परिवारों को सहायता राशि बांटी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण, अनिवासी तमिल कल्याण, शरणार्थी मंत्री के एस मस्तान, मुख्य सचिव वी इराई अन्बू, लोक (पुनर्वास) विभाग सचिव डी जगन्नाथन और अनिवासी तमिल कल्याण एवं पुनर्वास आयुक्त जेसिंथा लाजरूस उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Scheme launched to provide assistance to refugees living outside refugee camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे