तमिलनाडु: नीट परीक्षा में कम अंक आने से दुखी छात्र ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:41 IST2021-11-06T17:41:21+5:302021-11-06T17:41:21+5:30

Tamil Nadu: Saddened by low marks in NEET exam, student commits suicide | तमिलनाडु: नीट परीक्षा में कम अंक आने से दुखी छात्र ने की आत्महत्या

तमिलनाडु: नीट परीक्षा में कम अंक आने से दुखी छात्र ने की आत्महत्या

सलेम (तमिलनाडु), छह नवंबर राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में कम अंक मिलने से अवसाद में आए 20 वर्षीय एक छात्र ने यहां आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार वदगुमारै के निवासी सुभाषचंद्र बोस ने नीट परीक्षा दी थी जिसके नतीजे चार दिन पहले घोषित किये गए थे। इस परीक्षा में बोस को कम अंक मिले थे और कथित तौर पर इससे हताश होकर बोस ने दो नवंबर को कीटनाशक खा लिया। छात्र के माता पिता उसे अथुर के सरकारी अस्पताल ले गए। पुलिस ने बताया कि बोस की हालत गंभीर थी इसलिए उसे सलेम के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई।

छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसके कई रिश्तेदार एकत्र हुए। इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करने के साथ ही अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता के. पलानीस्वामी ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस तरह का ‘गलत’ कदम न उठाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Saddened by low marks in NEET exam, student commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे