तमिलनाडु ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच के संबंध में नए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: December 18, 2021 17:52 IST2021-12-18T17:52:31+5:302021-12-18T17:52:31+5:30

Tamil Nadu requests to issue fresh instructions regarding COVID testing of international travelers | तमिलनाडु ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच के संबंध में नए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया

तमिलनाडु ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच के संबंध में नए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया

चेन्नई, 18 दिसंबर तमिलनाडु ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह राज्य में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी करे। हाल में 'गैर-जोखिम वाले देश' से आए एक व्यक्ति के कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने के बाद तमिलनाडु ने यह अनुरोध किया है। यह तमिलनाडु में यह ओमीक्रोन का पहला मामला है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं निवारक चिकित्सा निदेशक डॉ. टी.एस. सेल्वाविनायगम ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण को लिखे अपने पत्र में अनुरोध किया कि तमिलनाडु आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आगमन के बाद उसी तरह कोविड -19 की जांच की जानी चाहिये, जिस तरह जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों की हो रही है।

सेल्वाविनायगम के अनुसार, शुक्रवार तक विभिन्न विदेशी जगहों से तमिलनाडु पहुंचे 28 यात्रियों में 'एस' जीन ड्रॉप पाया गया, जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण का संकेत देता है। उनमें से केवल चार 'उच्च जोखिम' वाले देशों से थे, जबकि शेष 'गैर-जोखिम वाले देशों' से थे।

सेल्वाविनायगम ने बताया कि केंद्र द्वारा जारी वर्तमान दिशा-निर्देशों के अनुसार, ब्रिटेन सहित केवल 11 देशों को 'उच्च जोखिम' वाला देश घोषित किया गया है और इन देशों के यात्रियों के लिए अतिरिक्त निगरानी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, लेकिन ''बिना जोखिम वाले'' देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त निगरानी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा।

शनिवार को मीडिया के साथ साझा किये गए पत्र में उन्होंने कहा, "सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की तमिलनाडु आने के बाद अनिवार्य रूप से कोविड-19 जांच की जानी चाहिये। यदि वे संक्रमित पाए जाते हैं तो उनके साथ मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवहार किया जाना चाहिये। उन्हें हवाई अड्डे से दूसरी उड़ान लेने की अनुमति तभी दी जानी चाहिए, जब उनके संक्रमण से उबरने की पुष्टि हो जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu requests to issue fresh instructions regarding COVID testing of international travelers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे