तमिलनाडु में कोविड-19 के 8,449 नए मामले सामने आए, 33 मौतें हुईं
By भाषा | Updated: April 16, 2021 21:21 IST2021-04-16T21:21:47+5:302021-04-16T21:21:47+5:30

तमिलनाडु में कोविड-19 के 8,449 नए मामले सामने आए, 33 मौतें हुईं
चेन्नई, 16 अप्रैल तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,449 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 33 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,71,384 हो गई और मृतकों की संख्या 13,032 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
बुलेटिन में कहा गया कि 4,920 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,96,759 हो गई। अब 61,593 मरीजों का इलाज चल रहा है।
चेन्नई में 2,636 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,77,300 हो गए।
राज्य में अब तक 2,09,76,696 नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।