तमिलनाडु : लोअर भवानी परियोजना (एलबीपी) जलाशय का जल स्तर स्थिर
By भाषा | Updated: July 29, 2021 17:43 IST2021-07-29T17:43:10+5:302021-07-29T17:43:10+5:30

तमिलनाडु : लोअर भवानी परियोजना (एलबीपी) जलाशय का जल स्तर स्थिर
इरोड (तमिलनाडु), 29 जुलाई लोअर भवानी परियोजना (एलबीपी) जलाशय का जल स्तर लगातार पिछले पांच दिनों से 100 फुट के निशान पर बनाए रखा गया है और अतिरिक्त पानी को भवानी नदी के अलावा सिंचाई के लिए थडापल्ली और अरक्कन कोट्टई नहर में छोड़ा जा रहा है।
एलबीपी जलाशय इरोड जिले के किसानों के लिए जीवन रेखा जैसा है। एलबीपी मिट्टी के बांध के पानी का इस्तेमाल दो लाख एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि की सिंचाई के लिए होता है। बांध से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को चार महीने के लिए खरीफ की फसलों के लिए और 15 दिसंबर से 15 मार्च तक रबी की फसलों के लिए पानी छोड़ा जाता है।
पांच दिन पहले एलबीपी जलाशय से पांच हजार क्यूसेक पानी को भवानी नदी के अलावा सिंचाई के लिए थडापल्ली और अरक्कन कोट्टई नहर में छोड़ा गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।