तमिलनाडु: पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने से संबंधित सूचीपत्र सोशल मीडिया पर वायरल

By भाषा | Updated: October 17, 2021 17:21 IST2021-10-17T17:21:32+5:302021-10-17T17:21:32+5:30

Tamil Nadu: List of policemen demanding bribe goes viral on social media | तमिलनाडु: पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने से संबंधित सूचीपत्र सोशल मीडिया पर वायरल

तमिलनाडु: पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने से संबंधित सूचीपत्र सोशल मीडिया पर वायरल

चेन्नई, 17 अक्टूबर तमिलनाडु में पुलिसकर्मियों के एक वर्ग द्वारा कथित रूप से रिश्वत मांगने के लिये इस्तेमाल किया जाने वाला एक कैटलॉग (सूचीपत्र) सोशल मीडिया पर सामने आया है । एक आधिकारिक परिपत्र के कथित अनुलग्नक की तरह दिखने वाले इस कैटलॉग में रिश्वत हासिल करने के ''61 विशिष्ट स्रोतों'' को सूचीबद्ध किया गया है।

कैटलॉग सोशल मीडिया पर आने के बाद भाजपा ने पूछा कि क्या तमिलनाडु में द्रमुक के सत्ता में आने से पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है।

कैटलॉग में कथित रूप से 100 रुपये लेकर एक लाख रुपये और उससे अधिक की रिश्वत हासिल करने के स्रोतों की सूची दी गई है। इसमें बताया गया कि किस काम से कितना पैसा जुटाना है।

रिश्वत की मांग मुख्य रूप से अवैध गतिविधियों जैसे रेत तस्करी, जुआ, प्रतिबंधित लॉटरी आदि की अनुमति देने के लिए की जाती है।

परिपत्र में, तमिलनाडु राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से यहां के जिला अधिकारियों को ऐसे दागी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

हालांकि पुलिस सूत्रों ने 'अनुलग्नक' जारी करने या प्राप्त करने की पुष्टि नहीं की है। इसमें पुलिस स्टेशनों, उप-निरीक्षकों, निरीक्षकों, विशेष शाखा कर्मियों और राजमार्ग कर्मचारियों सहित गश्ती कार्यों में तैनात लोगों द्वारा मांगी जाने वाली विशिष्ट दरों को सूचीबद्ध किया गया है।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कटाक्ष करते हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने के 'पारदर्शी प्रयास' की सराहना की और 'अनुलग्नक' को साझा किया।

अन्नामलाई ने इस मामले पर गृह विभाग संभालने वाले मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की प्रतिक्रिया मांगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: List of policemen demanding bribe goes viral on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे