चेन्नई, 15 अक्टूबर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी 90 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
यहां राजभवन में कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल ने विद्यार्थियों एवं युवाओं से कलाम के मंत्र ‘सपने देखें और इन्हें साकार करने का लक्ष्य बनाएं’ का पालन कर अपनी रणनीतियों में नयी ऊर्जा भरने का आह्वान किया।
उन्होंने लोगों से एकीकृत चिंतन विकसित कर राष्ट्र को पहले स्थान पर रखने का संकल्प लेने एवं देश को प्रगतिशील एवं मजबूत बनाने के लिए अपनी कृत्यों पर ध्यान देने की अपील की।
पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाम शिक्षा एवं लगन से शीर्ष पद पर पहुंचे।
स्टालिन ने कहा कि वैसे उनका जन्म साधारण परिवार में हुआ लेकिन शिक्षा एवं लगन से वह देश के ‘मिसाइल मैन’ बने।
उन्होंने कहा, ‘‘ अब्दुल कलाम, जिन्होंने भारत के राष्ट्रपति का शीर्ष पद संभाला, की जयंती पर हम गरीबी हटाने का संकल्प लें। कलाम गरीबी को देश का दुश्मन समझते थे।’’
‘लोगों के राष्ट्रपति’ के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले कलाम 2001 से 2007 तक देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति रहे। उन्होंने अपना बाकी जीवन शिक्षा, लेखन एवं जनसेवा में समर्पित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।