तमिलनाडु के राज्यपाल ने जगन्नाथन को पेरियार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया

By भाषा | Updated: June 30, 2021 15:25 IST2021-06-30T15:25:53+5:302021-06-30T15:25:53+5:30

Tamil Nadu Governor appoints Jagannathan as Vice Chancellor of Periyar University | तमिलनाडु के राज्यपाल ने जगन्नाथन को पेरियार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया

तमिलनाडु के राज्यपाल ने जगन्नाथन को पेरियार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया

चेन्नई, 30 जून तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने डॉ. आर. जगन्नाथन को पेरियार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।

सलेम स्थित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पुरोहित ने जगन्नाथन को पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया है। यह जानकारी बुधवार को राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

इसमें बताया गया है कि जगन्नाथन के पास शिक्षण का 39 वर्षों का अनुभव है और तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया है।

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘उनके पास शोध का बृहद् अनुभव है, उनके प्रामाणिक पत्रिकाओं में 55 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14 पत्र प्रस्तुत किए हैं और पांच अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक/शोध कार्यक्रमों का आयोजन किया है।’’

उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों में सात शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं, एक किताब लिखी है तथा चार किताबों के सह-लेखक हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि डीन और प्रोफेसर के तौर पर उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन के कामकाज का अनुभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Governor appoints Jagannathan as Vice Chancellor of Periyar University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे