तमिलनाडु सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का आदेश जारी किया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 15:01 IST2021-11-03T15:01:26+5:302021-11-03T15:01:26+5:30

Tamil Nadu government issues order to give weekly leave to policemen | तमिलनाडु सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का आदेश जारी किया

तमिलनाडु सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का आदेश जारी किया

चेन्नई, तीन नवंबर तमिलनाडु सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए एक आधिकारिक आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देश के बाद बुधवार को यह सरकारी आदेश जारी किया गया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक यह आदेश द्वितीय श्रेणी के पुलिसकर्मियों से लेकर हेड कांस्टेबल पर लागू होगा। इन पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलने से न केवल इन्हें मानसिक और शारीरिक थकान को दूर करने का मौका मिलेगा बल्कि वे अवकाश से लौटने के बाद अपने चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरे उत्साह के साथ करेंगे।

गौरतलब है कि स्टालिन ने विधानसभा में 13 सितंबर को पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलने से पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने और परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक आदेश जारी कर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government issues order to give weekly leave to policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे