तमिलनाडु : पर्स सीन नेट (जाल) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर मछुआरों का आंदोलन तेज

By भाषा | Updated: July 19, 2021 21:33 IST2021-07-19T21:33:55+5:302021-07-19T21:33:55+5:30

Tamil Nadu: Fishermen's agitation intensifies demanding lifting of ban on use of purse seine nets | तमिलनाडु : पर्स सीन नेट (जाल) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर मछुआरों का आंदोलन तेज

तमिलनाडु : पर्स सीन नेट (जाल) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर मछुआरों का आंदोलन तेज

मयिलादुथुराई (तमिलनाडु), 19 जुलाई तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले के चंद्रपाड़ी, थिरुमुलाईवासल और 11 अन्य गांवों के हजारों मछुआरों ने सोमवार को पर्स सीन नेट (जाल) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन और तेज कर दिया।

समुद्री संसाधनों को संरक्षित करने के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने वर्ष 2000 में तमिलनाडु समुद्री मत्स्य पालन विनियमन अधिनियम, 1983 को लागू करके जालों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

वर्ष 2018 में मद्रास उच्च न्यायालय ने इस प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला सुनाया था। यहां के मछुआरे तब से ही लगातार यह कह रहे हैं कि प्रतिबंध से उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है। मछुआरों ने प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की है।

गौरतलब है कि मछुआरों ने 17 जुलाई को चंद्रपाड़ी और थिरुमुलाईवासल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। चंद्रपाड़ी से सैकड़ों मछुआरों ने आंदोलन के तहत अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड सौंपने के लिए तरंगमबादी तालुक कार्यालय की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Fishermen's agitation intensifies demanding lifting of ban on use of purse seine nets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे