तमिलनाडुः 500 करोड़ रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया

By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:54 IST2021-04-21T20:54:52+5:302021-04-21T20:54:52+5:30

Tamil Nadu: Drug worth Rs 500 crore seized | तमिलनाडुः 500 करोड़ रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया

तमिलनाडुः 500 करोड़ रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया

चेन्नई (तमिलनाडु) , 21 अप्रैल डीआरआई अधिकारियों ने तूतीकोरिन के वी ओ सी बंदरगाह पहुंचे एक मालवाहक जहाज से करीब 500 करोड़ रूपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह जहाज पनामा से रवाना हुआ था और एंटवर्प और कोलंबो बंदरगाहों से होता हुआ तूतीकोरिन बंदरगाह पर पहुंचा था।

उनके अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने इसकी तलाशी ली और लकड़ियों के बीच से सफेद रंग की दबी हुई 302ईंटे जब्त की। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रतिबंधित सामग्री 303 किलोग्राम है और संदेह है कि यह कोकीन है। इस मालवाहक पर लकड़ियों की खेप होने की बात बतायी गयी थी।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी द्वारा की गई यह बड़ी जब्ती है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित सामग्री का कुल मूल्य करीब 500 करोड़ रूपये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सामग्री एनडीपीएस अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत जब्त कर ली गयी है और मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Drug worth Rs 500 crore seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे