तमिलनाडु : द्रमुक सांसद ने हत्या के मामले में स्थानीय अदालत में समर्पण किया

By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:02 IST2021-10-11T20:02:42+5:302021-10-11T20:02:42+5:30

Tamil Nadu: DMK MP surrenders in local court in murder case | तमिलनाडु : द्रमुक सांसद ने हत्या के मामले में स्थानीय अदालत में समर्पण किया

तमिलनाडु : द्रमुक सांसद ने हत्या के मामले में स्थानीय अदालत में समर्पण किया

कुड्डालोर (तमिलनाडु), 11 अक्टूबर द्रमुक से लोकसभा सदस्य टी. आर. वी. एस. रमेश ने हत्या के मामले में सोमवार को तमिलनाडु की एक अदालत में समर्पण कर दिया।

कुड्डालोर सीट से सांसद के खिलाफ हत्या के मामले की जांच सीबी-सीआईडी कर रही है।

यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित पनरुति के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए 50 वर्षीय सांसद को बुधवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाद में उन्हें जिले के उपकारागार में रखा गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कुड्डालोर केन्द्रीय कारागार में बंद किया जाएगा। रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि रमेश को बुधवार को पनरुति के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।

सांसद का नाम कुड्डालोर जिले के पनरुति में स्थित उनके काजू तोड़ने की इकाई के कर्मचारी गोविंदारासु की कथित हत्या से जुड़ी प्राथमिकी में शामिल है।

पिछले महीने हुई कर्मचारी की कथित हत्या के मामले में रमेश के सहायक सहित पांच लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का दावा है कि वे सांसद की तलाश में थे उसी दौरान उन्होंने अदालत में समर्पण किया।

रमेश के खिलाफ हत्या, गैरकानूनी रूप से बंधक बनाना, षड्यंत्र और साक्ष्य मिटाने संबंधी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है और इसकी जांच सीबी-सीआईडी कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: DMK MP surrenders in local court in murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे