तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राज्य में कोविड-19 दिशानिर्देशों को कड़ाई से लागू करवाएं : अन्नाद्रमुक

By भाषा | Updated: August 1, 2021 15:36 IST2021-08-01T15:36:32+5:302021-08-01T15:36:32+5:30

Tamil Nadu CM to strictly implement COVID-19 guidelines in the state: AIADMK | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राज्य में कोविड-19 दिशानिर्देशों को कड़ाई से लागू करवाएं : अन्नाद्रमुक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राज्य में कोविड-19 दिशानिर्देशों को कड़ाई से लागू करवाएं : अन्नाद्रमुक

चेन्नई, एक अगस्त तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में कोविड-19 अनुकूल दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हो और लोगों को ‘कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से बचाने’ के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

राज्य में 29 जुलाई से कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या में आंशिक वृद्धि को इंगित करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि कोरोना वायरस संबंधी नियमों का ठीक से पालन नहीं कराया जाना मामलों में वृद्धि का कारण है।

अन्नाद्रमुक नेता और विधानसभा में विपक्ष के उपनेता पन्नीरसेल्वम ने कहा कि चेन्नई के नौ स्थानों पर दुकानों और बाजारों को बंद करने और कुछ पूजास्थलों में दर्शन की अनुमति नहीं देना स्वागत योग्य फैसला है और दिशानिर्देशों के अनुपालन की उचित निगरानी अहम है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि केरल में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पड़ोसी राज्य से तमिलनाडु आ रहे लोगों पर भी नजर रखी जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu CM to strictly implement COVID-19 guidelines in the state: AIADMK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे