तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने इरोड में एक सड़क का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा

By भाषा | Updated: October 4, 2021 17:00 IST2021-10-04T17:00:57+5:302021-10-04T17:00:57+5:30

Tamil Nadu CM names a road in Erode after freedom fighter | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने इरोड में एक सड़क का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने इरोड में एक सड़क का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा

चेन्नई, चार अक्टूबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने युवा स्वतंत्रता सेनानी ‘कोडी कथा’ कुमारन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए इरोड कलेक्ट्रेट के सामने की एक मुख्य सड़क का नाम उनके नाम पर रखा।

कुमारन (चार अक्टूबर, 1904-11 जनवरी, 1932) को लोग ‘तिरुप्पुर’ कुमारन के नाम से जानते हैं। ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन के दौरान चोट लगने से 11 जनवरी, 1932 को उनकी मौत जिले के नोयाल नदी के किनारे पर हो गई थी। जख्मी होने के बाद भी उन्होंने भारतीय ध्वज को अपने हाथ से गिरने नहीं दिया। सर्वोच्च कुर्बानी देने के बाद उन्हें लोग कोडी कथा कुमारन कहने लगे क्योंकि उन्होंने झंडे को नीचे गिरने नहीं दिया था।

एक ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक बोर्ड का अनावरण किया और इरोड सम्पत नगर मेन रोड का नाम त्यागी कुमारन रोड, सम्पत नगर किए जाने के तीन अक्टूबर के आदेश को लागू कर दिया। कुमारन का जन्म इरोड जिले के चेन्नीमलाई में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu CM names a road in Erode after freedom fighter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे