तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अनिवासी तमिलों के कल्याण के लिए बोर्ड के गठन की घोषणा की

By भाषा | Updated: October 6, 2021 16:58 IST2021-10-06T16:58:46+5:302021-10-06T16:58:46+5:30

Tamil Nadu CM announces constitution of board for welfare of non-resident Tamils | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अनिवासी तमिलों के कल्याण के लिए बोर्ड के गठन की घोषणा की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अनिवासी तमिलों के कल्याण के लिए बोर्ड के गठन की घोषणा की

चेन्नई, छह अक्टूबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को घोषणा की कि अनिवासी तमिलों के कल्याण के लिए यहां एक बोर्ड की स्थापना की जाएगी और इसके लिए कुल 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।

स्टालिन ने कहा कि दविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नीत पिछली सरकार के दौरान एक मार्च 2011 को तमिलनाडु अनिवासी तमिल कल्याण अधिनियम लागू किया गया था और कल्याण बोर्ड की स्थापना की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसी साल बाद में अन्नाद्रमुक सत्ता पर काबिज हुई लेकिन तत्कालीन सरकार ने बोर्ड की स्थापना नहीं की।

उन्होंने कहा कि अनिवासी तमिलों के कल्याण के लिए अब बोर्ड का गठन किया जाएगा। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य सरकार अनिवासी तमिलों के लिए पांच करोड़ रुपये का एक कोष भी बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वभर में रहने वाले तमिलों को एक साथ लाने के लिए हर साल 12 जनवरी को “विश्व तमिल दिवस” मनाया जाएगा। इसके लिए कुल 20 करोड़ रुपये अलग रखे जाएंगे जिसमें 8.10 करोड़ रुपये कल्याणकारी योजनाओं के लिए होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu CM announces constitution of board for welfare of non-resident Tamils

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे