तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सैनिक की मृत्यु पर शोक जताया, परिजन के लिए दिया नौकरी का आदेश

By भाषा | Updated: November 20, 2020 18:59 IST2020-11-20T18:59:45+5:302020-11-20T18:59:45+5:30

Tamil Nadu Chief Minister mourns death of soldier, orders of job for family | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सैनिक की मृत्यु पर शोक जताया, परिजन के लिए दिया नौकरी का आदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सैनिक की मृत्यु पर शोक जताया, परिजन के लिए दिया नौकरी का आदेश

चेन्नई, 20 नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने एक दुर्घटना में तूतीकोरिन के सैनिक की मौत पर शोक जताया और प्रशासन से उनके परिजन को सरकारी नौकरी देने को कहा।

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि लद्दाख में भारतीय सेना की आर्टिलरी में तैनात नायक के. करुप्पासामी की 18 नवंबर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बहुत दुखद है। मैं करुप्पासामी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

पलानीस्वामी ने राज्य के सूचना और प्रचार मंत्री कदम्बुर सी. राजू और जिलाधिकारी को दिवंगत सैनिक के घर जाने और उनके परिवार को सांत्वना देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने करुप्पासामी के परिजन को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देने का आदेश दिया है।’’

इस बीच राजू और जिलाधिकारी के. सेंथिल राज सैनिक के घर पहुंचे और उनके परिजन से मिले। मंत्री ने परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

वहीं, द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन ने भी ट्वीट कर सैनिक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

तूतीकोरिन से पार्टी की सांसद कनिमोई ने सैनिक के परिवार से भेंट कर द्रमुक की तरफ से उन्हें दो लाख रुपये की सहायता राशि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Chief Minister mourns death of soldier, orders of job for family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे