तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर की सीधी बिक्री की शुरुआत की

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:25 IST2021-05-19T18:25:34+5:302021-05-19T18:25:34+5:30

Tamil Nadu Chief Minister Launches Direct Sales of Remedisvir to Private Hospitals | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर की सीधी बिक्री की शुरुआत की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर की सीधी बिक्री की शुरुआत की

चेन्नई, 19 मई मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को यहां निजी अस्पतालों को एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर की सीधी बिक्री की शुरुआत की और इस दौरान 25 स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रतिनिधियों को दवा की 960 शीशियां दी गईं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा गया कि राज्य सरकार के पोर्टल पर 343 अस्पतालों ने दवा लेने के लिये पंजीकरण कराया था। राज्य सरकार ने कहा था कि ऑक्सीजन ले रहे कोविड-19 मरीजों के बारे में पोर्टल पर जानकारी दी जाये जाए जिन्हें यह दवाएं दी जानी हैं।

जिन अस्पतालों ने मरीजों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जिन्हें दवा की जरूरत थी, उनकी संख्या 151 थी और उन्हें रेमडेसिविर की आपूर्ति की गई।

सरकार ने 16 मई को कहा था कि निजी अस्पतालों को सीधे रेमडेसिविर की आपूर्ति की जाएगी जिससे उन स्थानों पर ज्यादा भीड़ न लगे जहां सरकार की तरफ से चिकित्सक के पर्चे पर यह दवाएं दी जा रही थीं।

सरकारी तमिलनाडु चिकित्सा सेवाएं निगम की तरफ से सरकारी अस्पातलों को दवा की आपूर्ति की जा रही है।

स्टालिन ने यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम बिक्री केंद्र से अस्पतालों को दवा की सीधी बिक्री की शुरुआत की और 25 अस्पतालों को रेमडेसिविर की 960 शीशी दी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Chief Minister Launches Direct Sales of Remedisvir to Private Hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे