तमिलनाडुः मंत्रिमंडल की सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए पेशेवर पाठ्यक्रमों में 7.5 फीसदी कोटे पर मुहर

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:22 IST2021-08-04T21:22:04+5:302021-08-04T21:22:04+5:30

Tamil Nadu: Cabinet approves 7.5% quota in professional courses for government school students | तमिलनाडुः मंत्रिमंडल की सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए पेशेवर पाठ्यक्रमों में 7.5 फीसदी कोटे पर मुहर

तमिलनाडुः मंत्रिमंडल की सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए पेशेवर पाठ्यक्रमों में 7.5 फीसदी कोटे पर मुहर

चेन्नई, चार अगस्त तमिलनाडु में एम के स्टालिन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों को पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का संकल्प लिया, जो कि मेडिकल प्रवेश में दिए जाने वाले मौजूदा लाभ के समान है।

के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली पिछली अन्नाद्रमुक सरकार ने पिछले साल ऐसे स्कूलों के छात्रों के लिए स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 7.5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया था।

कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों का विवरण देते हुए एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सत्तारूढ़ द्रमुक का पहला बजट 13 अगस्त को पेश किया जाएगा, वहीं अप्रैल के चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में पार्टी द्वारा किये गए वादे के अनुरूप एक अलग कृषि बजट भी विधानसभा में पेश किया जाएगा।

इस बीच, एक अलग आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 13 अगस्त को विधानसभा की बैठक बुलाई है और उस दिन बजट पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Cabinet approves 7.5% quota in professional courses for government school students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे