तमिलनाडु: द्रमुक के अप्पावू हो सकते हैं विधानसभा के नए अध्यक्ष

By भाषा | Updated: May 10, 2021 23:06 IST2021-05-10T23:06:40+5:302021-05-10T23:06:40+5:30

Tamil Nadu: Appavu of DMK may be the new Speaker of the Legislative Assembly | तमिलनाडु: द्रमुक के अप्पावू हो सकते हैं विधानसभा के नए अध्यक्ष

तमिलनाडु: द्रमुक के अप्पावू हो सकते हैं विधानसभा के नए अध्यक्ष

चेन्नई 10 मई तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ विधायकों एम अप्पावू और के पिचांडी क्रमश: विधानसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो सकते हैं।

सत्ताधारी पार्टी द्रमुक ने सोमवार को दोनों नेताओं के नामों की घोषणा इन दोनों पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के तौर पर की।

द्रमुक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक तिरुनेलवेली जिले की राधापुरम विधानसभा सीट से चुने गए अप्पावू और तिरुवनमलाई की कीझपीनातुर सीट से विधायक चुने गए पिचांडी 12 मई को होने वाले विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि 234 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक ने 133 सीटें हासिल की हैं। द्रमुक और उसके सहयोगी दल कांग्रेस को कुल मिलाकर दोनों दलों को 159 सीटों पर जीत मिली है। वहीं अन्नाद्रमुक को 66, उसकी सहयोगी पीएमके को पांच जबकि भाजपा को केवल चार सीटें ही मिल पाईं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Appavu of DMK may be the new Speaker of the Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे