तमिलनाडु: अन्नाद्रमुक ने नीट पर द्रमुक सरकार का समर्थन किया

By भाषा | Updated: June 6, 2021 22:00 IST2021-06-06T22:00:06+5:302021-06-06T22:00:06+5:30

Tamil Nadu: AIADMK supports DMK government on NEET | तमिलनाडु: अन्नाद्रमुक ने नीट पर द्रमुक सरकार का समर्थन किया

तमिलनाडु: अन्नाद्रमुक ने नीट पर द्रमुक सरकार का समर्थन किया

चेन्नई, छह जून अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने रविवार को प्रधानमंत्री से सभी पेशेवर और अन्य पाठ्यक्रमों के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा व ऐसी अन्य परीक्षाओं को खत्म करने का अनुरोध किया।

एक दिन पहले मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मोदी से नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की सभी परीक्षाओं को खत्म करके तमिलनाडु को एमबीबीएस समेत पेशेवर पाठ्यक्रमों की सीटें 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर भरने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। पन्नीरसेल्वम ने सरकार के इस रुख का समर्थन किया।

पन्नीरसेल्वम ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि अन्नाद्रमुक की प्रमुख दिवंगत जे जयललिता ने अपनी मृत्यु होने तक नीट का पुरजोर विरोध किया और अन्नाद्रमुक सरकार (2011-2021) ने हर बार इसका कड़ा विरोध किया । 2017 में इसके खिलाफ दो विधेयक भी पेश किये, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडु के छात्रों विशेषकर सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वालों की दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा कि परीक्षा के लिये अलग से कोचिंग लेनी पड़ती है क्योंकि यह एनसीईआरटी-सीबीएसई के पाठ्यक्रम के आधार पर होती है। वे कोचिंग सेंटरों की फीस देने में असमर्थ होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: AIADMK supports DMK government on NEET

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे