‘क्वाड’ सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर प्रमुखता से होगी वार्ता

By भाषा | Updated: March 12, 2021 00:17 IST2021-03-12T00:17:08+5:302021-03-12T00:17:08+5:30

Talks on supply of Kovid-19 vaccine in the Indo-Pacific region will be prominently in the 'Quad' conference | ‘क्वाड’ सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर प्रमुखता से होगी वार्ता

‘क्वाड’ सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर प्रमुखता से होगी वार्ता

नयी दिल्ली, 11 मार्च ‘क्वाड’ ढांचे के तहत शुक्रवार को पहले शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे और महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए कोविड-19 के टीके की आपूर्ति को लेकर पहल पर ध्यान केंद्रित करेंगे। सूत्रों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि डिजिटल तरीके से आयोजित इस शिखर सम्मेलन में ‘क्वाड’ के देश वैश्विक टीका आपूर्ति को तेज करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किफायती और सुरक्षित टीके की आपूर्ति के लिए ठोस तालमेल पर विचार करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि ‘क्वाड’ में टीके को लेकर पहल से टीका के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की साख मजबूत होगी और दुनिया में औषधि के क्षेत्र में देश का कद बढ़ेगा।

शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भागीदारी करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति का प्रभार संभालने के दो महीने के भीतर ही बाइडन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं।

सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में अमेरिका द्वारा विकसित, भारत में निर्मित, जापान द्वारा वित्तपोषित और ऑस्ट्रेलिया की मदद से कोविड-19 से बचाव के लिए तैयार टीके को लेकर पहल पर प्रमुखता से चर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि चारों देश के नेता साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सहयोग को लेकर विचार साझा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talks on supply of Kovid-19 vaccine in the Indo-Pacific region will be prominently in the 'Quad' conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे