लाइव न्यूज़ :

किसानों से तत्काल बातचीत की जाए : के सी त्यागी

By भाषा | Updated: November 29, 2020 11:07 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 29 नवंबर नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान, विशेष तौर पर पंजाब और हरियाणा के किसान सड़कों पर उतर आए हैं। उन्हें आशंका है कि इन कानूनों के चलते उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खत्म हो जाएगा और कृषि उपज मंडियां खत्म होने से उनकी उपज का बाजार व्यापारियों के रहमो-करम पर छोड़ दिया जाएगा। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। इस संबंध में पेश हैं केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के प्रमुख घटक दल जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के नेता के सी त्यागी से भाषा के पांच सवाल और उनके जवाब...

सवाल: किसानों के ‘दिल्ली कूच’ आंदोलन को आप किस तरह से देखते हैं?

जवाब: विपक्षी दलों द्वारा किसानों के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी और किसानों को भारी नुकसान होगा, जबकि यह सच नहीं है। नए कृषि कानूनों में किसानों के लिए नए मौके खुले हैं और तभी राजग के सहयोगी के तौर पर हमने इन कानूनों को पारित करने में सरकार का सहयोग किया था। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा का स्वागत करते हैं और हमें विश्वास है कि एमएसपी व्यवस्था समाप्त नहीं की जाएगी।

सवाल: किसानों की बहुत सी मांगें और शिकायतें हैं, आपका क्या कहना है?

जवाब: देखिए, सरकार की ओर से किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने की तमाम पहल हो रही हैं। लेकिन यह भी सही है कि अधिकतर बिक्री केन्द्रों पर सरकार की ओर से घोषित एमएसपी उचित रूप से किसानों को नहीं मिल पा रहा है और इस बात को लेकर किसानों में गुस्सा है। जद-यू ने इन कानूनों में किसान हित की मंशा को देखते हुए इन्हें पारित करने में सरकार की मदद की थी लेकिन किसानों की इस मांग को हमारे दल का समर्थन और सहानुभूति प्राप्त है कि सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन प्रभावित नहीं होना चाहिए। एमएसपी किसानों को अनिवार्य रूप में मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार को उपाय करना चाहिए। इस संबंध में सरकार यदि कोई नया कानून बनाए या अध्यादेश लाए, तो हमारी पार्टी इसका समर्थन करेगी।

सवाल: एमएसपी खत्म होने की किसानों की आशंका कहां तक उचित है?

जवाब- एमएसपी खत्म करने की बात सरकार की ओर से नहीं की गई है। इन कानूनों के पारित होने के बाद अभी पूरे देश में धान, मक्का, सरसों जैसी फसलों की खरीद सरकार द्वारा घोषित एमएसपी पर ही हुई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा धान की रिकॉर्ड खरीद की गई है। इसलिए एमएसपी समाप्त होने के संबंध में आशंकाएं एकदम गलत हैं।

सवाल: किसानों के ‘दिल्ली कूच’ को जगह-जगह प्रशासन की ओर से बल प्रयोग से रोका गया, लाठीचार्ज किया गया। क्या किसानों को अपनी मांग उठाने का लोकतांत्रिक अधिकार नहीं होना चाहिए?

जवाब: किसानों के साथ किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। हम इसके खिलाफ हैं। मेरा मानना है कि किसानों को अपने से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए और उनकी समस्याओं पर उनके साथ वार्ता की जानी चाहिए। बल प्रयोग की ‘भाषा’, पुरानी सरकारों की ‘भाषा’ रही है। मेरठ में महेन्द्र सिंह टिकैत या महाराष्ट्र के शेतकारी संगठन के शरद जोशी जैसे किसान नेताओं के साथ जिस तरह का व्यवहार होता रहा, उसे सभी जानते हैं। हम राजग सरकार से ऐसी अपेक्षा नहीं करते। दिल्ली में सर्दी है, कोरोना वायरस का प्रकोप भी है। किसान दिल्ली आ गए हैं और मेरा मानना है कि किसानों से वार्ता के लिए तीन दिसंबर का इंतजार न कर, उनके साथ तत्काल वार्ता शुरू की जानी चाहिए।

सवाल: कुछ ऐसे आरोप भी हैं कि आंदोलनकारी किसानों के बीच कुछ खालिस्तान समर्थक भी हैं?

जवाब: किसान देश या सरकार के दुश्मन नहीं हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान अकेला कृषि क्षेत्र ही फला-फूला है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर पिछले छह महीनों से गरीब योजना के तहत कई करोड़ लोगों को मुफ्त खाना दिया जा रहा है जिसे संभवत: आगे भी छह महीने तक और बढ़ाया जा सकता है। यह धन कहां से आया? इन्हीं (किसानों) के पसीने की उपज है। हर आंदोलन में कुछ उपद्रवी तत्व रहते हैं जिनसे किसानों को अलग रहने की आवश्यकता है ताकि आंदोलन के दौरान कोई हिंसक घटना न हो। किसानों को दुश्मन नहीं समझा जाना चाहिए और इनके ठहरने, खाने-पीने के अलावा उनकी सहूलियत के जरूरी इंतजाम किए जाने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें