तालिबान को 'सच्ची शरिया' का पालन करना होगा जोकि सभी को अधिकार की गारंटी देता है:महबूबा

By भाषा | Updated: September 8, 2021 19:46 IST2021-09-08T19:46:58+5:302021-09-08T19:46:58+5:30

Taliban must follow 'true Sharia' which guarantees rights to all: Mehbooba | तालिबान को 'सच्ची शरिया' का पालन करना होगा जोकि सभी को अधिकार की गारंटी देता है:महबूबा

तालिबान को 'सच्ची शरिया' का पालन करना होगा जोकि सभी को अधिकार की गारंटी देता है:महबूबा

श्रीनगर, आठ सितंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान की बागडोर संभालने वाले तालिबान को ''सच्ची शरिया'' का पालन करना चाहिए, जोकि महिलाओं सहित सभी के अधिकारों की गारंटी देता है।

गत 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण करने वाले तालिबान ने मंगलवार को अपनी अंतरिम सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा की।

महबूबा ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा, '' तालिबान एक वास्तविकता के रूप में सामने आया है। सत्ता में पहली बार उसकी छवि मानवाधिकारों के विरोधी की तरह थी। अगर वह अफगानिस्तान पर शासन करना चाहता हैं, तो उसे कुरान में निर्धारित सच्चे शरिया कानून का पालन करना होगा जोकि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के अधिकारों की गारंटी देता है।''

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ व्यापार करना चाहता है तो उसे धार्मिक कट्टरता से दूर रहना चाहिए। महबूबा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह अफगानिस्तान के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban must follow 'true Sharia' which guarantees rights to all: Mehbooba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे