हैजा के मामलों पर काबू पाने के लिए कदम उठाएं : शाह ने गांधीनगर के प्राधिकारियों से कहा

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:28 IST2021-07-09T17:28:47+5:302021-07-09T17:28:47+5:30

Take steps to check cholera cases: Shah to Gandhinagar authorities | हैजा के मामलों पर काबू पाने के लिए कदम उठाएं : शाह ने गांधीनगर के प्राधिकारियों से कहा

हैजा के मामलों पर काबू पाने के लिए कदम उठाएं : शाह ने गांधीनगर के प्राधिकारियों से कहा

अहमदाबाद, नौ जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने गुजरात के गांधीनगर जिले के अधिकारियों को हैजा के मामलों पर काबू पाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कलोल शहर में हैजा से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

गांधीनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह ने ट्वीट किया, ‘‘गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले कलोल शहर के कुछ हिस्सों में हैजा के मामलों का पता चलाने के बाद मैंने गांधीनगर के जिलाधीश और स्वास्थ्य अधिकारी से आज टेलीफोन पर चर्चा की तथा उन्हें इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संक्रमित लोगों के इलाज के लिए आवश्यक बंदोबस्त करने के लिए भी कहा गया है।

हैजा बैक्टीरिया से होने वाला एक रोग है जिसमें उल्टी - दस्त होते हैं और शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इलाज समय पर न होने से हैजा जानलेवा हो जाता है।

गांधीनगर में जिला प्रशासन ने छह जुलाई को कलोल शहर में हैजा के पांच मामले मिलने के बाद उसे हैजा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया था।

मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी एम एच सोलंकी ने कहा कि अभी तक हैजा से कलोल शहर में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 25 संदिग्ध मरीजों में उल्टी और दस्त जैसे लक्षण हैं और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।

सोलंकी ने कहा, ‘‘कलोल के निवासी पिछले डेढ़ महीने से दूषित पेयजल की शिकायत कर रहे हैं। भूजल पाइपलाइन के फटने के कारण ऐसा हुआ। कलोल नगर निगम ने उस स्थान की पहचान कर ली है और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का काम पहले ही शुरू हो गया है।’’

गौरतलब है कि खेड़ा जिले के नादियाद शहर को भी दो सप्ताह पहले हैजा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Take steps to check cholera cases: Shah to Gandhinagar authorities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे