प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर छात्रों को टैब, लैपटॉप दिए गए

By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:06 IST2021-09-17T19:06:38+5:302021-09-17T19:06:38+5:30

Tabs, laptops given to students on PM's birthday | प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर छात्रों को टैब, लैपटॉप दिए गए

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर छात्रों को टैब, लैपटॉप दिए गए

बेंगलुरु, 17 सितंबर कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सी. एन. अश्वथ नारायण ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र मल्लेस्वरम में सरकारी और निगम के स्कूलों के छात्रों को 1,000 टैब और 350 लैपटॉप वितरित किए।

टैब हाईस्कूल के छात्रों को जबकि लैपटॉप प्राइमरी स्कूल के छात्रों को दिए गए।

मंत्री ने लोगों को बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत डिजिटल शिक्षा को मजबूत बनाने के लक्ष्य से ये टैब और लैपटॉप विभिन्न संगठनों ने योगदान स्वरूप दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जैसा नेता होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है जो शिक्षा और प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों को उचित स्थान देकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘भविष्य में भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के लक्ष्य से प्रधानमंत्री नयी शिक्षा नीति लेकर आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tabs, laptops given to students on PM's birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे