अक्टूबर में रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म “लूप लपेटा”

By भाषा | Updated: March 9, 2021 17:15 IST2021-03-09T17:15:08+5:302021-03-09T17:15:08+5:30

Taapsee Pannu's film "Loop Wrapped" to be released in October | अक्टूबर में रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म “लूप लपेटा”

अक्टूबर में रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म “लूप लपेटा”

मुंबई, नौ मार्च अभिनेत्री तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनीत “लूप लपेटा” 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म जर्मन भाषा की फिल्म “रन लोला रन” की रीमेक है।

“लूप लपेटा” सवी के किरदार पर केंद्रित है जिसे पन्नू ने निभाया है।

उन्होंने फिल्म के रिलीज होने की सूचना इंस्टाग्राम पर दी और साथ में फिल्म की एक झलक भी साझा की।

उन्होंने लिखा, “हमने कॉमिक थ्रिलर कम ही देखने को मिलती है। सवी और सत्या की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइये। लूप लपेटा 22 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स, तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर के एलिसपसिस एंटरटेनमेंट तथा आयुष माहेश्वरी द्वारा किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taapsee Pannu's film "Loop Wrapped" to be released in October

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे