दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र के प्रति सहानुभूति कांग्रेस के काम नहीं आएगी: भाजपा

By भाषा | Updated: December 21, 2021 17:15 IST2021-12-21T17:15:34+5:302021-12-21T17:15:34+5:30

Sympathy for late CM Virbhadra will not work for Congress: BJP | दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र के प्रति सहानुभूति कांग्रेस के काम नहीं आएगी: भाजपा

दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र के प्रति सहानुभूति कांग्रेस के काम नहीं आएगी: भाजपा

शिमला, 21 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को यहां कहा कि दिवंगत कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के प्रति सहानुभूति हिमाचल प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के काम नहीं आएगी।

ठाकुर ने मीडिया से कहा कि सहानुभूति हमेशा के लिए चुनावी जीत नहीं दिलाएगी।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा सीट- फतेहपुर, अर्की, जुब्बल-कोटखाई के लिए अक्टूबर में हुए उपचुनाव में अपनी हार का कारण छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के लिए मतदाताओं की सहानुभूति को बताया।

वीरभद्र सिंह का गत आठ जुलाई को कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण निधन हो गया था।

उपचुनाव में भाजपा की हार के बारे में ठाकुर ने कहा कि उन चुनावों के परिणाम विशेष परिस्थितियों से प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह के नाम पर ‘वोट नहीं, श्रद्धांजलि है’ का नारा लगाकर वोट मांगे थे।

ठाकुर ने कहा, “भाजपा उपचुनाव के नतीजों को (आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए) अलर्ट के रूप में देख रही है। (उपचुनाव) हार हमारी जीत का कारण बनेगी (विधानसभा चुनाव में)।’’

उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में बारी-बारी से भाजपा और कांग्रेस को चुनने का चलन खत्म हो जाएगा तथा दिसंबर 2022 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में अपनी सरकार दुबारा बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने हाल के उपचुनाव में हार के बाद अपने मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल के संबंध में सीधा जवाब देने से परहेज किया।

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर मंडी में एक राज्यस्तरीय जनसभा में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी अगले साल बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करने सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे।

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री सोमवार को अपने दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान 11,279 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sympathy for late CM Virbhadra will not work for Congress: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे