टीवी को मेन स्विच नहीं केवल रिमोट से आप भी करते हैं बंद? जानिए ऐसा करने से कितने पैसे हो जाते हैं बर्बाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 14, 2022 10:18 IST2022-02-14T10:18:59+5:302022-02-14T10:18:59+5:30

कई लोगों की आदत होती है कि वे टीवी को केवल रिमोट से बंद करते हैं। वे मेन स्विच बंद नहीं करते हैं। ऐसे में बिजली की अच्छी-खासी खपत होती रहती है, जिसका बिल आपको भरना पड़ता है।

Switch off TV using remote but not main switch can increase your electricity bill upto Rs 1000 yearly | टीवी को मेन स्विच नहीं केवल रिमोट से आप भी करते हैं बंद? जानिए ऐसा करने से कितने पैसे हो जाते हैं बर्बाद

टीवी को मेन स्विच नहीं केवल रिमोट से आप भी करते हैं बंद? जानिए ऐसा करने से कितने पैसे हो जाते हैं बर्बाद

Highlightsटीवी को केवल रिमोट से बंद करने की आदत ठीक नहीं, इससे लगातार खर्च होती रहती है बिजली।जानकारों के अनुसार मेन स्विच बंद नहीं करने से बिजली खर्च होता रहता है और बिल भी ज्यादा आता है।

नई दिल्ली: टेलीविजन आज के दौर में ज्यादातर घरों में एक अहम इलेक्ट्रॉनिक सामान बन गया है। स्वाभाविक रूप से इसके ज्याजा इस्तेमाल से बिजली बिल भी बढ़ता है। टीवी को काफी लंबे समय तक बंद रखना भी संभव नहीं होता क्योंकि ये हमारे मनोरंजन का जरूरी साधन बन गया है। इसके बावजूद कुछ टिप्स हैं जिसके जरिए टीवी की वजह से खर्च होने वाली बिजली में कमी लाई जा सकती है।

दरअसल, डीएनए न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 70% परिवार ऐसे हैं जो टीवी को बस रिमोट से बंद कर देते हैं। रिमोट से बंद करने के बाद वे मुख्य स्विच को ऑफ नहीं करते हैं। जानकार बताते हैं कि टीवी को इस तरह स्टैंडबाय पर छोड़ने से आपके बिजली बिल में इजाफा होता है क्योंकि लगातार कम मात्रा में ही सही पर बिजली खर्च होती रहती है।

टीवी ही नहीं अन्य गैजेट्स को भी ठीक से करें बंद

टीवी का मेन स्विच बंद नहीं करने से कितने रुपये का नुकसान होता है, ये बताने से पहले इस बात पर भी गौर करना जरूरी है कि घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ठीक से बंद करना चाहिए। फिर चाहे ऐसी हो, लैपटॉप, गीजर या अन्य कोई सामान, अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो काफी पैसे बचाए जा सकते हैं। 

असल में हम जब किसी गैजेट को स्टैंडबाय पर छोड़ते हैं, तब भी यह लगातार घर में बिजली के सॉकेट से बिजली लेता रहता है, ताकि ये ऑन रहे। ऐसे में लगातार बिजली खपत भी होती है।

मेन स्विच से टीवी बंद नहीं करने पर कितनी बिजली खर्च होती है?

एक टीवी को केवल रिमोट से बंद करने और मेन स्विच को ऑफ नहीं रखने से कितनी बिजली खर्च होती है, ये कई बातों पर निर्भर है। मसलन टीवी का साइज क्या है, ये किस मॉडल का है और यह कितना पावर खपत करता है। बिजली से चलने वाले सभी गैजेट्स की एक पॉवर रेटिंग होती है जो बताती है कि उस गैजेट को काम करने के लिए कितनी बिजली चाहिए। इसे हम आमतौर पर वाट (डब्ल्यू) या किलोवाट (किलोवाट) में मापते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार स्टैंडबाय पर छोड़ने से एक टीवी प्रति घंटे 10 वाट बिजली तक की खपत कर सकता है। साथ ही टीवी पर बिजली का खर्च इस बात पर भी निर्भर है कि 24 घंटे में आप कितना टीवी देखते हैं। आप में अगर टीवी को अगर स्टैंडबाय पर छोड़ने की आदत है और उसे केवल रिमोट से बंद करते हैं तो ये आपका मासिक बिजली बिल 100 रुपये तक बढ़ा सकता है।

ऐसा भी नहीं है कि टेलीविजन किसी एयर कंडीशनर या हीटर जैसा उपकरण है जिसे आप साल के कुछ महीने ही इस्तेमाल में लाते हों। ऐसे में अंदाजा लगाएं तो साल भर में आप 1200 रुपये अतिरिक्त बिजली बिल दे रहे हैं, जिसे बचाया जा सकता है।

Web Title: Switch off TV using remote but not main switch can increase your electricity bill upto Rs 1000 yearly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे