स्वीडिश कंपनी ने प्रशिक्षण विमान के लिए इलेक्ट्रिकल प्रणाली बनाने का ठेका बेंगलुरु की कंपनी को दिया
By भाषा | Updated: September 8, 2021 20:03 IST2021-09-08T20:03:56+5:302021-09-08T20:03:56+5:30

स्वीडिश कंपनी ने प्रशिक्षण विमान के लिए इलेक्ट्रिकल प्रणाली बनाने का ठेका बेंगलुरु की कंपनी को दिया
नयी दिल्ली, आठ सितंबर स्वीडिश एयरोस्पेस कंपनी साब ने बेंगलुरु की फर्म एफई-एसआईएल को टी-7ए प्रशिक्षण विमान के लिए इलेक्ट्रिकल प्रणाली बनाने का ठेका दिया है।
एफई-एसआईएल ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि बोइंग ने साब के साथ साझेदारी में प्रशिक्षण विमान बनाया है और इससे अगली पीढ़ी के लड़ाकू और बमवर्षक विमानों के पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि बहु-वर्षीय ठेका के तहत,एफई-एसआईएल उन्नत विमान के लिए आवश्यक वायरिंग सिस्टम की आपूर्ति करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।