स्वीडन- भारत नोबेल स्मृति सप्ताह-2021 की शुरुआत सोमवार से

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:51 IST2021-12-04T18:51:51+5:302021-12-04T18:51:51+5:30

Sweden-India Nobel Memorial Week-2021 begins on Monday | स्वीडन- भारत नोबेल स्मृति सप्ताह-2021 की शुरुआत सोमवार से

स्वीडन- भारत नोबेल स्मृति सप्ताह-2021 की शुरुआत सोमवार से

नयी दिल्ली, चार दिसंबर स्वीडन-भारत नोबेल स्मृति सप्ताह के 14वें संस्करण (एसआईएनएमडब्ल्यू) की शुरुआत सोमवार को होगी जिसमें लिंगभेद, नवोन्मेष और स्थायित्व मुख्य विषय होगा। यह जानकारी आयोजकों ने दी।

इस वार्षिक समारोह का आयोजन स्वीडन का दूतावास, मुंबई स्थित महावाणिज्य दूतावास, अन्य स्वीडिश भागीदार कर रहे हैं, जिनमें भारत में कार्यरत स्वीडन की कंपनियां भी शामिल हैं । हालांकि, महामारी की वजह से इस साल आयोजन डिजिटल माध्यम से होगा।

यह लगातार दूसरा साल है जब इस कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन हो रहा है।

यहां जारी बयान में भारत में स्वीडिश राजदूत क्लास मोलिन ने कहा, ‘‘हम स्वीडन-भारत नोबेल स्मृति सप्ताह के 14वें संस्करण को पेश कर प्रसन्न हैं, जो दूतावास के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है। यह अल्फ्रेड नोबेल और उनके विज्ञान, अनुसंधान, नवोन्मेष और कला में विरासत का जश्न है। यहां भारत में स्वीडन, स्वीडिश कंपनियों और हमारे प्रायोजकों की प्रतिबद्धता को याद दिलाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sweden-India Nobel Memorial Week-2021 begins on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे