महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, स्पा और मसाज पार्लरों के खिलाफ की थी कार्रवाई

By भाषा | Updated: September 21, 2019 05:59 IST2019-09-21T05:59:24+5:302019-09-21T05:59:24+5:30

स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘ इस बात से कि उन्होंने सीधे मुझसे संपर्क करने के बजाय सीधे मेरे पति से संपर्क करने की कोशिश की, मेरे परिवार को निशाना बनाने एवं धमकाने की योजना का खुलासा होता है।’’

Swati Maliwal receives death threats writes to Delhi Police chief | महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, स्पा और मसाज पार्लरों के खिलाफ की थी कार्रवाई

फाइल फोटो

Highlightsस्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक को पत्र लिखा।पुलिस प्रमुख को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में स्पा और मसाज पार्लरों के खिलाफ आयोग की कार्रवाई के बाद उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि स्पा में चलने वाले वेश्यावृति रैकट की बहुत गहरी साठ-गांठ है और उसे 10-12 रसूखदार लोग चला रहे हैं।

उन्होंने दिल्ली के पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘मेरे पति जयहिंद को कल उनके व्हाट्सअप पर कुछ स्पा मालिकों से धमकी भरे संदेश आये। इसके अलावा, महिला हेल्पलाइन 181 पर मेरे और मेरे पति के खिलाफ धमकी भरा फोन आया। ’’ उन्होंने कहा है कि इन संदेशों में ‘‘मुझे और मेरे परिवार की हत्या करने और हमला करने की सीधी धमकियां हैं।’’

मालीवाल ने कहा, ‘‘ इस बात से कि उन्होंने सीधे मुझसे संपर्क करने के बजाय सीधे मेरे पति से संपर्क करने की कोशिश की, मेरे परिवार को निशाना बनाने एवं धमकाने की योजना का खुलासा होता है।’’ उन्होंने पुलिस प्रमुख से जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

Web Title: Swati Maliwal receives death threats writes to Delhi Police chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे