ट्रेनों का निलंबन: पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

By भाषा | Updated: November 8, 2020 20:40 IST2020-11-08T20:40:00+5:302020-11-08T20:40:00+5:30

Suspension of trains: Punjab Chief Minister demands intervention from Union Home Minister | ट्रेनों का निलंबन: पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

ट्रेनों का निलंबन: पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

चंडीगढ़, आठ नवंबर केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के चलते पंजाब में ट्रेन सेवाएं प्रभावित होने के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है।

एक सरकारी बयान के अनुसार सिंह ने राज्य में मालगाड़ियों की सुगम और सुरक्षित आवाजाही का अपना आश्वासन भी दोहराया।

रेलवे ने शनिवार को पंजाब में मालगाड़ियों की आवाजाही बहाल करने से इनकार करते हुए कहा कि या तो वह मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों, दोनों का परिचालन करेगा, अन्यथा नहीं करेगा।

पंजाब में 24 सितंबर से ट्रेन सेवाएं निलंबित चल रही हैं, जब से किसान केंद्रीय कानूनों के खिलाफ ‘रेल रोको’ आंदोलन चला रहे हैं।

किसान संगठनों ने 21 अक्टूबर को मालगाड़ियों को अपने ‘रेल रोको’ आंदोलन से छूट देने की घोषणा की थी जिसके बाद कुछ समय के लिए मालगाड़ियों का परिचालन हुआ लेकिन रेलवे ने फिर से इन्हें निलंबित करते हुए कहा कि किसान अब भी पटरियों को अवरुद्ध कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को शाह से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पंजाब और पड़ोसी राज्यों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों की सेवा की बहाली पर रोक के लिए कानून व्यवस्था संबंधी कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सारे राज्य ट्रेनें निलंबित होने की वजह से बड़े नुकसान का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि मालगाड़ियों को तत्काल बहाल नहीं करने के रेलवे के फैसले की वजह से बर्फबारी से पहले अगर आवश्यक वस्तुएं लद्दाख तथा कश्मीर में सशस्त्र बलों तक नहीं पहुंचीं तो देश के लिए सुरक्षा संबंधी चिंताएं गंभीर हो सकती हैं।

सिंह ने इस संबंध में भ्रम फैलाये जाने का दावा करते हुए कहा कि किसानों ने मालगाड़ियों के परिचालन के लिए सारी पटरियां खाली कर दी हैं।

उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि जमीन पर हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं और माल की सुरक्षित ढुलाई के लिए अनुकूल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों ने पंजाब के किसी हिस्से में शांति बाधित नहीं की है।

सिंह ने कहा कि ट्रेन सेवाएं जल्द बहाल हों, यह केंद्र और राज्य सरकारों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कई मंत्री इस संबंध में किसान संगठनों से भी बातचीत कर रहे हैं।

सिंह ने कहा कि रेल सेवाएं जल्द शुरू करना पंजाब के हित में है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं समेत विपक्षी नेता मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को लिखे अपने खुले पत्र में इस बारे में चिंता जाहिर की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspension of trains: Punjab Chief Minister demands intervention from Union Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे