कश्मीर के गांदरबल जिले से संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:13 IST2021-11-12T17:13:22+5:302021-11-12T17:13:22+5:30

Suspected terrorist arrested from Ganderbal district of Kashmir | कश्मीर के गांदरबल जिले से संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

कश्मीर के गांदरबल जिले से संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर,12 नवंबर जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले से सुरक्षा बलों ने एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गांदरबल जिले के खान इलाके के पास बनाई गई पुलिस जांच चौकी पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध की पहचान अरशद आमिर मीर के तौर पर की है और जांच में पाया गया कि वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था, इसके बाद उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि(रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की धारा 7/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को यह भी पता चला कि मीर अपने भाई लतीफ मीर को भी आतंकवादी संगठन में शामिल कराने में संलिप्त था। प्रवक्ता ने बताया कि लतीफ मीर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected terrorist arrested from Ganderbal district of Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे