संदिग्ध नक्सलियों ने वाहन और मशीन में लगाई आग

By भाषा | Updated: December 21, 2021 00:42 IST2021-12-21T00:42:15+5:302021-12-21T00:42:15+5:30

Suspected Naxalites set fire to vehicle and machine | संदिग्ध नक्सलियों ने वाहन और मशीन में लगाई आग

संदिग्ध नक्सलियों ने वाहन और मशीन में लगाई आग

नारायणपुर, 20 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क मरम्मत कार्य में लगे दो वाहनों और एक मशीन में आग लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुदाड़ी गांव में नक्सलियों ने दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज दोपहर बाद जब गुदाड़ी गांव में सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था तब संदिग्ध नकाबपोश नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और वहां रखे वाहनों और मशीन में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने भागने से पहले वाहन चालकों और उनके सहायकों का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर माओवादी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान अपना चेहरा ढक कर नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected Naxalites set fire to vehicle and machine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे