पश्चिम बंगाल में जेएमबी का संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2020 11:59 IST2020-12-11T11:59:54+5:302020-12-11T11:59:54+5:30

Suspected member of JMB arrested in West Bengal | पश्चिम बंगाल में जेएमबी का संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में जेएमबी का संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

कोलकाता, 11 दिसंबर कोलकाता पुलिस की विशेष कार्य बल इकाई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की उम्र 50 साल के आसपास है और वह सोशल मीडिया पर ‘कथित तौर पर गैर मुस्लिमों के लिए चरमपंथी विचार और घृणा फैलाता था।’’

आरोपी को बृहस्पतिवार देर रात छापा मारकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था और वहां से ‘ इस्लामिक कट्टरवाद पर कई किताबें और दस्तावेज’ बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसका मोबाइल फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह व्यक्ति जेएमबी के संपर्क में जान पड़ता है। हम उसके संपर्क के बारे में और जानकारियां पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

आरोपी को बाद में शाम को शहर की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected member of JMB arrested in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे