केरल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध माओवादी की मौत

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:35 IST2020-11-03T22:35:35+5:302020-11-03T22:35:35+5:30

Suspected Maoist killed in encounter with police in Kerala | केरल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध माओवादी की मौत

केरल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध माओवादी की मौत

वायनाड (केरल), तीन नवंबर केरल के वायनाड जिले में मंगलवार तड़के पुलिस और कुछ वाम चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया।

विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की और स्वतंत्र जांच की मांग की।

पुलिस ने मारे गये व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु के थेनी जिले के वेलमुरुगन (33) के रूप में की है।

पुलिस के अनुसार राज्य के विशेष पुलिस दस्ते थंडरबोल्ट और माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ पदिंजरेतरा थाना क्षेत्र के बनसुरा जंगल वाले इलाके में हुई। थंडरबोल्ट चरमपंथियों का मुकाबला करने के लिए बनाया गया पुलिस का विशेष कमांडो बल है।

वायनाड की एसपीजी पुंगुझली ने बताया कि दिन में करीब सवा नौ बजे से लेकर दस बजे तक मुठभेड़ चली।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस दल को एक शव मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया। कार्यकारी मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में अंत्य परीक्षण प्रक्रिया पूरी की गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ शव को कोझीकोड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।’’

पुंगुझली ने बताया कि थंडरबोल्ट टीम इस क्षेत्र में नियमित रूप से तलाशी अभियान चलाती है और आज उसे पांच छह लोगों का गिरोह मिला। उनके अनुसार पहले माओवादियों ने गोलियां चलायीं और फिर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।

एलडीएएफ सरकार पर प्रहार करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला ने कहा, ‘‘ वाम सरकार के सत्ता में आने के बाद से यह मारा गया आठवां व्यक्ति है। यह आश्चर्यजनक है कि कम्युनिस्ट शासन में हत्याएं हो रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे आरोप हैं कि ये अवैध मुठभेड़ हैं। इस घटना की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

Web Title: Suspected Maoist killed in encounter with police in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे