पश्चिम बंगाल में संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार : अधिकारी
By भाषा | Updated: November 3, 2021 11:35 IST2021-11-03T11:35:45+5:302021-11-03T11:35:45+5:30

पश्चिम बंगाल में संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार : अधिकारी
कोलकाता, तीन नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, एनआईए के दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सुभासग्राम इलाके में तलाशी अभियान चलाया और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उसके पास से फर्जी मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कब और कैसे भारत में घुसा।’’
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध के पास से आतंकवादी संगठन से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।