गोवा के मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष ने सुषमा स्वराज के निधन पर किया शोक व्यक्त

By भाषा | Updated: August 7, 2019 00:38 IST2019-08-07T00:38:05+5:302019-08-07T00:38:05+5:30

sushma swaraj passes away: Goa Chief Minister, Leader of Opposition condole the death of Sushma Swaraj | गोवा के मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष ने सुषमा स्वराज के निधन पर किया शोक व्यक्त

गोवा के मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष ने सुषमा स्वराज के निधन पर किया शोक व्यक्त

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता को मंगलवार रात 9:30 बजे से 10:00 बजे के बीच दिल्ली स्थित एम्स के आपातकालीन वार्ड ले जाया गया। थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं।

सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह गोवा से काफी करीब से जुड़ी थीं। वह बहुत मजबूत नेता थीं, जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया। यह भाजपा और राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है।’’

गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने विभिन्न देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए।’’ तटीय राज्य के नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘महान नेता को मेरी श्रद्धांजलि। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना।’’ 

Web Title: sushma swaraj passes away: Goa Chief Minister, Leader of Opposition condole the death of Sushma Swaraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे