सुशील मोदी ने कसा संजय राउत पर तंज, कहा-शिवसेना के चाणक्य के ट्वीट का इंतजार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 10:37 IST2019-11-23T10:37:43+5:302019-11-23T10:37:43+5:30

बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शिवसेना नेता संजय राउत पर तंज कसा है।

sushil modi said waiting for shiv sena sanjay rauts tweet after devendra fadnavis takes oath as maharashtra cm | सुशील मोदी ने कसा संजय राउत पर तंज, कहा-शिवसेना के चाणक्य के ट्वीट का इंतजार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत हासिल की है.

Highlightsमहाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की-फड़नवीससंजय राउत ने कहा, अजित पवार ने शिवसेना के पीठ में छुरा घोंपा है।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस की वापसी के साथ ही महीने भर से चल रहे राजनीतिक गतिरोध का नाटकीय रूप से अंत हो गया। शरद पवार के भतीजे नेता अजित पवार ने राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां सुबह करीब साढ़े सात बजे एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी। 

इस घटनाक्रम पर बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शिवसेना नेता संजय राउत पर तंज कसा है। महाराष्ट्र में शपथग्रहण समारोह के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट किया, शिवसेना के चाणक्य संजय राउत के ट्वीट का इंतजार कर रहा हूं?

सरकार बनने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा, अजित पवार ने शिवसेना के पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा है कि अजित पवार ने जो पाप किया है उससे शरद पवार का कोई संबंध नहीं है।

महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की-फड़नवीस

शिवसेना पर पिछले महीने विधानसभा चुनाव में लोगों के जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए फड़नवीस ने कहा, ‘‘लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की।’’ 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ‘‘मुझे एक बार फिर लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और जे पी नड्डा का आभार जताता हूं।’’ उन्होंने कहा कि अजित पवार ने भगवा पार्टी को समर्थन दिया और निर्दलीय विधायकों तथा छोटी पार्टियों के समर्थन के साथ भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश करने का फैसला किया। 

उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ‘‘24 अक्टूबर को नतीजे आने से लेकर अब तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी। महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों समेत कई दिक्कतें थी इसलिए हमने एक स्थायी सरकार बनाने का फैसला किया।’’

उल्लेखनीय है कि राकांपा के शरद पवार ने बृहस्पतिवार रात को कहा था कि राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना में इस बात को लेकर सहमति बन गयी है कि उद्धव ठाकरे नयी सरकार का नेतृत्व करें। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या राकांपा दो फाड़ हो गयी है या सभी 54 विधायकों ने भाजपा का समर्थन किया है। 

Web Title: sushil modi said waiting for shiv sena sanjay rauts tweet after devendra fadnavis takes oath as maharashtra cm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे