सुशांत मौत-ड्रग मामला : अदालत ने पिठानी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: June 4, 2021 18:38 IST2021-06-04T18:38:58+5:302021-06-04T18:38:58+5:30

Sushant death-drug case: Court sends Pithani to 14-day judicial custody | सुशांत मौत-ड्रग मामला : अदालत ने पिठानी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

सुशांत मौत-ड्रग मामला : अदालत ने पिठानी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई, चार जून मुंबई की अदालत ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा हैदराबाद से गिरफ्तार सिद्धार्थ पिठानी को शुक्रवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पिठानी पिछले साल कथित रूप से आत्महत्या करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके फ्लैट में रहता था और मौत के बाद मामले से जुड़े मादक पदार्थ प्रकरण के संबंध में उसे गिरफ्तार किया गया।

विशेष लोक अभियोजक अद्वैत सेठना ने बताया कि पिठानी को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ए एच काशीकर की अदालत में पेश किया गया और एनसीबी द्वारा और हिरासत नहीं मांगे जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत के में जेल भेज दिया गया।

राजपूत पिछले साल 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए थे।

राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने व्हाट्सऐप संदेश के आधार पर बॉलीवुड में ड्रग के तारों की जांच शुरू की और कई लोगों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया, जिनमें से अधिकतर आरोपी अब जमानत पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sushant death-drug case: Court sends Pithani to 14-day judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे