हैरानी की बात सरकार ने पाक के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मांगी: मुफ्ती

By भाषा | Updated: November 3, 2021 17:08 IST2021-11-03T17:08:43+5:302021-11-03T17:08:43+5:30

Surprisingly, the government did not ask for permission to use Pakistan's airspace: Mufti | हैरानी की बात सरकार ने पाक के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मांगी: मुफ्ती

हैरानी की बात सरकार ने पाक के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मांगी: मुफ्ती

श्रीनगर, तीन नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि केंद्र ने श्रीनगर और शारजाह के बीच सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान से उसके हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की कथित तौर पर अनुमति नहीं ली।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हैरानी की बात है कि भारत सरकार ने श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल के लिए उससे अनुमति लेने की भी जहमत नहीं उठाई। बिना किसी जमीनी कार्य के केवल फालतू पीआर कार्यक्रम।’’

मुफ्ती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग भी किया जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने 23 अक्टूबर को श्रीनगर और शारजाह के बीच शुरू हुई उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान ने 12 साल पहले श्रीनगर और संयुक्त अरब अमीरात के बीच प्रस्तावित एक पूर्व उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी थी, जिससे वह उड़ान सेवा समाप्त कर दी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surprisingly, the government did not ask for permission to use Pakistan's airspace: Mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे