दिल्ली पुलिस आयुक्त के कानूनी सलाहकार सुरेश चंद्र ने दिया इस्तीफा
By भाषा | Updated: November 16, 2021 14:47 IST2021-11-16T14:47:54+5:302021-11-16T14:47:54+5:30

दिल्ली पुलिस आयुक्त के कानूनी सलाहकार सुरेश चंद्र ने दिया इस्तीफा
कॉपी से कुछ हिस्सा हटाते हुए रिपीट
नयी दिल्ली, 16 नवंबर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के कानूनी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किये गए सुरेश चंद्र ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र दे दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्र केवल एक अस्थायी सलाहकार थे और उनका अनुबंध छह महीने के लिए था।
उनका कार्यकाल समाप्त होने ही वाला था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। अधिकारी ने कहा कि चंद्र के बाद अभी किसी को नियुक्त नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, “सुरेश चंद्र ने स्वास्थ्य कारणों से, पुलिस आयुक्त दिल्ली के कानूनी सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है और इसे स्वीकार कर लिया गया है।”
आदेश के अनुसार, सुरेश चंद्र को जारी किए गए सभी सरकारी सामान जमा कराने को कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।