पश्चिम बंगाल में दिवाली पर पटाखों पर रोक के खिलाफ याचिका पर शीर्ष अदालत करेगी सुनवाई

By भाषा | Updated: November 1, 2021 00:25 IST2021-11-01T00:25:01+5:302021-11-01T00:25:01+5:30

Supreme Court to hear plea against ban on crackers on Diwali in West Bengal | पश्चिम बंगाल में दिवाली पर पटाखों पर रोक के खिलाफ याचिका पर शीर्ष अदालत करेगी सुनवाई

पश्चिम बंगाल में दिवाली पर पटाखों पर रोक के खिलाफ याचिका पर शीर्ष अदालत करेगी सुनवाई

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर उच्चतम न्यायालय सोमवार को पश्चिम बंगाल में काली पूजा और दिवाली सहित कुछ अन्य त्योहारों के दौरान सभी तरह के पटाखों की खरीद-बिक्री और जलाने पर रोक लगाने संबंधी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा।

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की विशेष पीठ इस यचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में दावा किया गया है कि 29 अक्टूबर को उच्च न्यायालय द्वारा पूरे पश्चिम बंगाल में पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगाने का पारित आदेश ‘त्रृटिपूर्ण’ है। जबकि उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों की अनुमति सीमा में हरित पटाखे जलाने की छूट दी है।

पश्चिम बंगाल के पटाखा संघ और ऐसे ही एक अन्य समूह ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय ने इस तथ्य को नजरअंदाज किया है कि हरित पटाखों से 30 प्रतिशत तक कम उत्सर्जन होता है और जिसे स्थानीय बाजार में उतारा गया है। ये पटाखे पर्यावरण अनुकूल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court to hear plea against ban on crackers on Diwali in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे