सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "पश्चिम बंगाल में इस वक्त बहुत कुछ हो रहा है"

By भाषा | Updated: February 19, 2019 21:22 IST2019-02-19T21:22:02+5:302019-02-19T21:22:34+5:30

पश्चिम बंगाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जवाब दिया, ‘‘सीबीआई में भी बहुत कुछ हो रहा है...और यह (भाटिया की याचिका) सब दरअसल राजनीति है।’’ 

SUPREME COURT says many things happening in west bengal | सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "पश्चिम बंगाल में इस वक्त बहुत कुछ हो रहा है"

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "पश्चिम बंगाल में इस वक्त बहुत कुछ हो रहा है"

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है।’’ 

शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी उस समय की जब याचिकाकर्ता वकील और भाजपा नेता गौरव भाटिया ने न्यायमूर्ति ए के सीकरी, न्यायमूर्ति एस ए नजीर और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ से कहा कि भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की पिछले साल पश्चिम बंगाल में हत्या की गई और पुलिस ने इसमें से एक मामले को खुदकुशी की घटना बताते हुए मामला बंद करने की रिपोर्ट सौंपी है।

पीठ ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है।’’ 

पश्चिम बंगाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जवाब दिया, ‘‘सीबीआई में भी बहुत कुछ हो रहा है...और यह (भाटिया की याचिका) सब दरअसल राजनीति है।’’ 

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत को इस मामले के तथ्यों पर गौर नहीं करना चाहिए क्योंकि यह निचली अदालत का काम है।

अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की।

Web Title: SUPREME COURT says many things happening in west bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे