उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले एससीबीए के 77 वकीलों को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 13:04 IST2021-06-28T13:04:49+5:302021-06-28T13:04:49+5:30

Supreme Court pays tribute to 77 SCBA lawyers who lost their lives due to Kovid-19 | उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले एससीबीए के 77 वकीलों को श्रद्धांजलि दी

उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले एससीबीए के 77 वकीलों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 28 जून उच्चतम न्यायालय ने शीर्ष अदालत के वकीलों के संगठन के उन 77 सदस्यों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी, जिनकी कोविड-19 के कारण मौत हो गई है।

दिन की कार्यवाही की शुरुआत में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने न्यायालय के न्यायाधीशों की ओर से संवेदना व्यक्त की । प्रधान न्यायाधीश रमण ने कहा, ‘‘हमें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के सचिव ने सूचित किया कि एससीबीए के 77 सदस्य वकीलों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है। हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखेंगे।’’

दिन के लिए सूचीबद्ध पहले मामले में पेश हुए वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने शीर्ष अदालत के इस कदम की सराहना की और कहा, ‘‘हम अदालत के इस नेक और आवश्यक कदम की सराहना करते हैं। हमें पता है कि अदालत के कई कर्मियों ने भी जान गंवाई है, हम दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

एससीबीए के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वकील विकास सिंह अगले मामले में पेश हुए और उन्होंने कहा कि वह कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले बार के सदस्य वकीलों को श्रद्धांजलि देने को लेकर अदालत की सराहना करते हैं।

उच्चतम न्यायालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से काम करना पुन: आरंभ किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court pays tribute to 77 SCBA lawyers who lost their lives due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे