के एम जोसेफ की वरिष्ठताक्रम का मुद्दा लोकसभा में उठा, मामले से सुप्रीम कोर्ट के कई जज नाराज

By भाषा | Published: August 6, 2018 04:18 PM2018-08-06T16:18:19+5:302018-08-06T16:18:19+5:30

इस मामले पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश प्रधान न्यायाधीश से मिल रहे हैं।

supreme court justice km joseph matter echoes in Parliament | के एम जोसेफ की वरिष्ठताक्रम का मुद्दा लोकसभा में उठा, मामले से सुप्रीम कोर्ट के कई जज नाराज

के एम जोसेफ की वरिष्ठताक्रम का मुद्दा लोकसभा में उठा, मामले से सुप्रीम कोर्ट के कई जज नाराज

नई दिल्ली, छह अगस्त:  कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश के रूप में मनोनित हुए न्यायमूर्ति के एम जोसेफ के वरिष्ठताक्रम का मुद्दा आज लोकसभा में उठाया और इस पर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की। सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति जोसेफ के वरिष्ठताक्रम का मामला उठाते हुए कहा कि आज सभी मुख्य अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से छापी है और इस पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश प्रधान न्यायाधीश से मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोलेजियम ने इस न्यायाधीश के नाम की अनुशंसा चार महीने पहले की थी और उस वक्त सरकार ने ठुकरा दिया था। दोबारा अनुशंसा किए जाने पर उनके नाम को स्वीकृति दी गई। वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इस न्यायाधीश के संदर्भ में ऐसा क्यों हुआ है।

माकपा के एमबी राजेश ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पर दिल्ली में एक युवक के हमला करने के प्रयास का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि इस घटना के वक्त वहां मौजूदा दिल्ली पुलिस के लोग मूकदर्शक बने रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने ईवीएम के स्थान पर मतपत्रों के इस्तेमाल संबंधी कई विपक्षी दलों की मांग का मुद्दा उठाया और कहा कि आने वाले दिनों में 17 पार्टियां चुनाव आयोग से मिलने जा रही हैं।

रॉय ने कहा कि अमेरिका और जर्मनी जैसे विकसित देशों में भी मतपत्र का इस्तेमाल होता है। भारत में भी ईवीएम की व्यवस्था खत्म कर मतपत्र शुरू की जानी चाहिए।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: supreme court justice km joseph matter echoes in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे