सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम वीडियो जैसे ऑनलाइन मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली को रेग्युलेट करने संबंधी याचिका पर सुनवाई की। इस संबंध में कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। बता दें, याचिका में सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी करने की मांग की गई थी।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम वीडियो को लेकर याचिका दायर की गई थी। इस याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने आठ फरवरी को खारिज कर दिया था, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया।